पश्चिम बंगाल: मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से मारी टक्कर, आठ मौतें

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी जिससे आठ लोगों की मौत हो गयी 20 से अधिक लोग घायल हो गये।

0 26
Wp Channel Join Now

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी जिससे आठ लोगों की मौत हो गयी 20 से अधिक लोग घायल हो गये।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो दो लाख रुपये तथा 50-50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने  दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

इधर रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के समीप ट्रेन हादसे में आठ लोगों के मरने की पुष्टि की है. सुश्री सिन्हा ने कहा, “प्रथम दृष्टया मानवीय भूल इसकी वजह मानी जा रही है. शुरुआती संकेत से पता चलता है कि यह सिग्नल की अनदेखी का मामला है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.