देखें वीडियो : शिमला में भूस्खलन में इस तरह ढह गई बहुमंजिला इमारत

  हिमाचल प्रदेश के शिमला में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक बहुमंजिला इमारत ढह गई | हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

0 34
Wp Channel Join Now

शिमला|  हिमाचल प्रदेश के शिमला में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक बहुमंजिला इमारत ढह गई | हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालाकि इससे इमारत के करीब के  दो ढांचे भी क्षतिग्रस्त हो गए।शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

उधर  हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता के मुताबिक ,  बारिश के चलते हुए  भूस्खलन में शिमला में हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी में आठ मंजिला इमारत गुरुवार दोपहर ढह गई।

मोख्ता के मुताबिक आठ मंजिला भवन के हिस्से अन्य दो मंजिला इमारतों पर गिरे, जिससे वे भी क्षतिग्रस्त हो गईं। एक होटल सहित आसपास की दो इमारतों पर अब भी खतरा बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.