मंगेतर से मिलकर लौट रही युवती को कार ने कुचला, ड्राइवर गिरफ्तार

शहर के अकोटा दांडिया बाजार ब्रिज एक्टिवा सवार युवती को कार ने अपनी चपेट में ले लिया| इस हादसे में युवती की घटनास्थल पर मौत हो गई|

- Advertisement -

वडोदरा| शहर के अकोटा दांडिया बाजार ब्रिज एक्टिवा सवार युवती को कार ने अपनी चपेट में ले लिया| इस हादसे में युवती की घटनास्थल पर मौत हो गई|

यह घटना उस समय हुई जब युवती अपने मंगेतर से मिलकर घर लौट रही थी| पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की है|

जानकारी के मुताबिक वडोदरा निवासी 24 वर्षीय नम्रता सोलंकी की हाल ही आणंद जिले के करमसद में रहनेवाले दिव्यांग दर्जी से हुई थी| बीते दिन शाम 6.30 बजे वडोदरा के अकोटा ब्रिज के निकट अपने मंगेतर दिव्यांग से मिलने गई थी|

- Advertisement -

दिव्यांग से मिलकर नम्रता एक्टिवा पर अपने घर की ओर लौट रही थी| उस वक्त अकोटा दांडिया बाजार ब्रिज पर तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार नम्रता को कुचल दिया| इस हादसे में नम्रता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई|

रावपुरा पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया और कुछ ही घंटों में आरोपी मित्तल पटेल को गिरफ्तार कर लिया|

नम्रता की मौत से परिवार टूट गया है| कुछ महीनों के बाद उसकी शादी होनेवाली थी, लेकिन उससे पहले वह हमेशा के लिए दुनिया से बिदा हो गई|

Leave A Reply

Your email address will not be published.