अटलांटिक महासागर में जहाज में आग, हजारों लग्जरी कारें खाक
अटलांटिक महासागर में एक मालवाहक जहाज में आग लगने से हजारों ऑडी, पोर्श, लेम्बोर्गिनी, बेंटले और इलेक्ट्रिक कारों के खाक होने की आशंका है।
अटलांटिक महासागर में एक मालवाहक जहाज में आग लगने से हजारों ऑडी, पोर्श, लेम्बोर्गिनी, बेंटले और इलेक्ट्रिक कारों के खाक होने की आशंका है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक द फेलिसिटी ऐस नाम का जहाज अमेरिकी राज्य रोड आइलैंड में डेविसविले बंदरगाह की ओर जा रहा था| इस दौरान ही इसमें आग लग गई|
जहाज पर तैनात 22 क्रू मेंबर्स को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है| वहीं, जहाज को समुद्र में बिना किसी क्रू मेंबर्स के जहाज को छोड़ दिया गया है|
समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक बयान में नौसेना के हवाले से कहा कि क्रू मेंबर्स को पुर्तगाली नौसेना और वायुसेना द्वारा एक स्थानीय होटल में ले जाया गया| सुरक्षा बलों को बचाव प्रयास में मदद के लिए तैनात किया गया था| ब्लूमबर्ग ने वोक्सवैगन के यूएस ऑपरेशंस से एक इंटरनल ईमेल का हवाला देते हुए बताया कि जहाज पर 3,965 वोक्सवैगन एजी वाहन मौजूद हैं|
बटा दें इसके पहले वर्ष 2019 में जब ग्रांडे अमेरिका जहाज में आग लगी और वह डूब गया, तो ऑडी और पोर्श सहित 2,000 से अधिक लग्जरी कारें इसके साथ डूब गई थीं (deshdesk )