झारखण्ड में इनामी नक्सली कमांडर मंगरा लुगुन मारा गया

 झारखण्ड के चाईबासा में 2 लाख का इनामी नक्सली एरिया कमांडर मंगरा लुगुन पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया | यह मुठभेड़ गोईलकेरा थाना के सारोगाडा़ के जंगल में  हुई

0 370
Wp Channel Join Now

रांची|  झारखण्ड के चाईबासा में 2 लाख का इनामी नक्सली एरिया कमांडर मंगरा लुगुन पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया | यह मुठभेड़ गोईलकेरा थाना के सारोगाडा़ के जंगल में  हुई ।

बता दें  मंगरा लुगुन  झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के  पोड़ाहाट क्षेत्र के जंगलों  सोनुवा, गोइलकेरा आदि थाना इलाकों में काफी सक्रिय था|  बीती रात चाईबासा जिला पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में मारा गया ।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक  मंगरा लुगुन के आमद की सूचना पर अभियान चलाया गया था|

चाईबासा एसपी ने कहा कि बुधवार देर रात  पीएलएफआई उग्रवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक नक्सली मारा गया।सुबह जंगल में लाश बरामद की गयी, जिसकी पहचान प्रारंभिक तौर पर मंगरा लुगून के रूप में की गयी

बताया जा रहा है कि मंगरा लुगुन गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सारुगाड़ा जंगल में पिछले कुछ दिनों से निरंतर सक्रिय था| वह  ठेकेदारों,  जुआ खेल कराने वाले संचालकों, बालू घाट संचालकों आदि को डरा-धमका कर लेवी वसूली करता था |  वह हत्या आदि जैसी आपराधिक घटनाओं में संलग्रन  था।

सूत्रों के अनुसार गोइलकेरा व पश्चिम सिंहभूम की विभिन्न थाना की पुलिस मंगरा लुगुन की तमाम गतिविधियों पर निरंतर नजर बनायी हुई थी। बताया जाता है कि उसके साथ आधा दर्जन नक्सली रहते हैं तथा मंगरा स्वयं एके-47 लेकर चलता था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.