ओडिशा :जहरीले करैत ने डसा तो दांतों से काट उसका खून पी गया ग्रामीण फिर …
हम सभी ने कई ऐसी फिल्में देखी हैं जहां कई ऐसे लोग हैं जो अपना बदला लेते हैं और कई बदला लेने के इंतजार में अपनी जिंदगी गुजार देते हैं। बदले की ऐसी घटना ओडिशा में देखने को मिली है। यहां एक व्यक्ति ने डसने वाले एक जहरीले करैत सांप को अपने दांतो से काटकर मार डाला। इतना ही नहीं उसका खून पी गया |
जाजपुर | हम सभी ने कई ऐसी फिल्में देखी हैं जहां कई ऐसे लोग हैं जो अपना बदला लेते हैं और कई बदला लेने के इंतजार में अपनी जिंदगी गुजार देते हैं। बदले की ऐसी घटना ओडिशा में देखने को मिली है। यहां एक व्यक्ति ने डसने वाले एक जहरीले करैत सांप को अपने दांतो से काटकर मार डाला। इतना ही नहीं उसका खून पी गया |
घटना ओडिशा के जाजपुर जिला अंतर्गत दानगड़ी प्रखंड के शालिजंगा पंचायत की है, जहां एक व्यक्ति ने बीती शाम यानी बुधवार को डसने पर एक जहरीले सांप को काटकर मार डाला।
शालिजंगा पंचायत के गंभीरपटिया गांव का रहने वाला किशोर बद्र कल शाम करीब छह बजे खेती का काम खत्म कर घर लौट रहा था। गांव की सड़क पर, बद्र का पैर गलती से एक जहरीले करैत सांप पर पड़ गया। सांप ने उसे डस लिया। इससे गुस्से में आकर बद्र ने करैत को हाथ में लेकर कई बार इस तरह अपने दांतो से काट डाला जिससे वहीँ करैत की मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी जब बाद में कुछ स्थानीय लोगों को हुई तब उन्होंने बद्र को पास के अस्पताल जाने की सलाह दी, लेकिन वह सलाह लेने के लिए एक पारंपरिक चिकित्सक के पास गया।
बद्र का कहना था , करैत के डसने पर मैंने सांप को काटा और उसका खून पिया, लेकिन मुझे कोई कठिनाई नहीं हुई। मैं अपने आप को ठीक करने के लिए गाँव के पास रहने वाले एक पारंपरिक चिकित्सक के पास ही जाऊंगा ।
बता दें ग्रामीण इसी तरह के अन्धविश्वास के चलते जान गंवाते हैं , अस्पताल की बजाय गुनिया ओझा ,झाड फूंक का सहारा लेते हैं |