झारखंड :रांची में कारोबारी से 4.50 लाख रुपये की लूट

राजधानी रांची में बेखौफ अपराधी लूट व चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। पंडरा के अंचल रोड में बाइक सवार अपराधी पिस्टल सटाकर पॉल्ट्री फार्म के कारोबारी से 4.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस वारदात को अपराधियों ने तब अंजाम दिया, जब कारोबारी अपने प्रतिष्ठान श्री पॉल्ट्री सेंटर में बैठे थे।

0 110

- Advertisement -

deshdigital

रांची | राजधानी रांची में बेखौफ अपराधी लूट व चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। पंडरा के अंचल रोड में बाइक सवार अपराधी पिस्टल सटाकर पॉल्ट्री फार्म के कारोबारी से 4.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस वारदात को अपराधियों ने तब अंजाम दिया, जब कारोबारी अपने प्रतिष्ठान श्री पॉल्ट्री सेंटर में बैठे थे।

यह घटना मंगलवार शाम  की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पंडरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस प्रतिष्ठान और उसके आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामले में प्रतिष्ठान के संचालक पवन कुमार गुप्ता ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

- Advertisement -

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस शक के आधार पर प्रतिष्ठान के दो कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस को अबतक अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

संचालक पवन ने पुलिस को बताया कि उनकी अंचल रोड नर्सरी के समीप पॉल्ट्री सेंटर नामक प्रतिष्ठान है। मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे बाइक पर तीन लोग पहुंचे। उस वक्त उनके प्रतिष्ठान में दो अन्य कर्मी भी मौजूद थे। तीनों अपराधियों ने उनसे कहा कि उन्हें कोकर में एक पॉल्ट्री फार्म खोलना है। इसके लिए उन्हें माल उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कहा कि कोकर में तो पहले से ही पॉल्ट्री फार्म हैं। कई दुकानदार उनके ग्राहक हैं। इसलिए कोकर के लिए माल उन्हें नहीं दिया जाएगा। उस इलाके को छोड़कर किसी और जगह में पॉल्ट्री फार्म खोलने के लिए वह माल उन्हें देंगे। इसके बाद तीनों अपराधी प्रतिष्ठान से बाहर निकल गए। कुछ देर बाद तीनों पुन: प्रतिष्ठान में घुसे। हथियार निकाला और संचालक की कनपट्टी पर सटा दिया। धमकी दी कि शोर मचाया तो गोली दाग देंगे। उनमें से एक अपराधी ने काउंटर से पैसा निकला। इसके बाद तीनों आराम से बाहर निकले और बाइक से फरार हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.