झारखंड : जज उत्तम आनंद की हत्या, एसआईटी गठित
झारखंड के धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की बुधवार सुबह हुई संदिग्ध हत्या की जांच के लिए झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अभियान संजय आनंद लाटकर के नेतृत्व में आज तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है, जो उच्च न्यायालय की निगरानी में मामले की जांच करेगा।
deshdigital
रांची| झारखंड के धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की बुधवार सुबह हुई संदिग्ध हत्या की जांच के लिए झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अभियान संजय आनंद लाटकर के नेतृत्व में आज तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है, जो उच्च न्यायालय की निगरानी में मामले की जांच करेगा।
एसएसपी धनबाद संजीव कुमार ने कहा ,हमने ऑटो चालक और उसके सहयोगी को गिरफ़्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल ऑटो को ज़ब्त कर लिया है। हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। धारा 302 में मामला दर्ज़ किया गया है |
हमने ऑटो चालक और उसके सहयोगी को गिरफ़्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल ऑटो को ज़ब्त कर लिया है। हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। धारा 302 में मामला दर्ज़ किया गया है: धनबाद में टेंपो की टक्कर से जज की मौत पर संजीव कुमार, एसएसपी धनबाद #Jharkhand pic.twitter.com/79aGcZUlY6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2021
झारखंड के धनबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत का मामले पर का हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए शहर के आला पुलिस अधिकारियों को तलब किया था| आनंद की सड़क हादसे में मौत के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने हत्या की आशंका को गहरा दिया है| इस मामले में सुप्रीम कोर्ट बार एशोसिएशन ने भी अदालत से इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है|
ख़ौफ़नाक
झारखंड के धनबाद में जज उत्तम आनंद के साथ ये घटना ( साफ साफ हत्या ) झकझोर देने वाली है।
जज आज सुबह #MorningWalk पर निकले थे और तभी इस ऑटो ने जानबूझकर उन्हें जानलेवा टक्कर मारी , बाद में जज की मौत हो गई।
जज कई संगीन मामले देख रहे थे। pic.twitter.com/NDmnm4mo91
— Vinod Kapri (@vinodkapri) July 28, 2021
बता दें इसके पहले उत्तम आनंद के मौत की जांच का निर्देश राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता दे चुके हैं । उन्होंने डीसी संदीप कुमार व एसएसपी संजीव कुमार को ट्वीट कर मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाने और एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा था ।