गुजरात: नाव पलटी, 13 बच्चों की लाश बरामद, कई लापता  

गुजरात के वडोदरा में नाव पटलने से 13 बच्चों की डूबने से मौत हो गई जबकि की लापता हैं.मृतकों में दो टीचर भी शामिल हैं.

0 32

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में नाव पटलने से 13 बच्चों की डूबने से मौत हो गई जबकि की लापता हैं.मृतकों में दो टीचर भी शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरणी मोटनाथ झील में नौकायन के लिए स्कूली बच्चों को लेकर एक स्कूल के टीचर आए हुए थे. नाव में 23 बच्चे और चार टीचर थे। यानी की 27 लोग नाव में सवार थे. अब तक कुल 15   शव बरामद किए गए हैं. इनमें से 13 बच्चे और दो टीचर बचाए जा रहे हैं. बाकी 14 लोगों की तलाश जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. नाव चलाने वाले के बारे में भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

पुलिस का कहना है कि बचाव कार्य समाप्त हो जाने के बाद मृतकों की पहचान की जाएगी और उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा। फिलहाल अभी प्रशासन का ध्यान बचाव कार्य पर है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.