बिल्डिंग में आग, सो रहे 7 लोग जिंदा जले

 एमपी के इंदौर में बीती रात दो मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से सो रहे 7  लोग जिंदा जल गए|  कुछ घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है | हादसे का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है|

0 115
Wp Channel Join Now

भोपाल । एमपी के इंदौर में बीती रात दो मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से सो रहे 7  लोग जिंदा जल गए|  कुछ घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है | हादसे का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है|

मिली जानकारी के मताबिक  घटना विजयनगर के स्वर्ण कालोनी की है मृतकों में छह पुरुष और एक महिला शामिल हैं । शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विजय नगर थाना क्षेत्र की दो मंजिला बिल्डिंग में देर रात तीन बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई थी।

सूचना मिलते ही  पहुचें  फायर ब्रिगेड ने  आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों के नाम इश्वर सिंह सिसोदिया, नीतू सिसोदिया, आशीष, गौरव और आकांक्षा है, दो मृतकों के नाम पता नहीं चल पाए हैं। घायलों के नाम फिरोज, मुनिरा, विशाल प्रजापति, अरशत और सोनाली पवार है, जिनका एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है।

बताया गया कि बिल्डिंग में रहने वाले सभी किराएदार थे।  घटना के बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।   पुलिस जांच कर रही है कि आग कैसे लगी।  खबरों के अनुसार रात को बिजली गुल हो गई थी, लेकिन जब बिजली आई तो पार्किंग के मीटर में आग लग गई थी।

इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर ट्वीट किया है, इंदौर के स्वर्ण बाग कालोनी में शार्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.