छत्तीसगढ़: हाईवा और ट्रक की टक्कर, दोनों चालक जिंदा जले

कोरबा जिले  के सिविल लाइन थाना इलाके के रिसदी के पास हाईवा और ट्रक की टक्कर में दोनों वाहन चालक जिंदा जल गये. घटना गुरुवार देर रात घटी. वाहन चालकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

0 81
Wp Channel Join Now

कोरबा। छत्तीसगढ़ के  कोरबा जिले  के सिविल लाइन थाना इलाके के रिसदी के पास हाईवा और ट्रक की टक्कर में दोनों वाहन चालक जिंदा जल गये. घटना गुरुवार देर रात घटी. वाहन चालकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 12 बजे रिसदी रोड पर बालको से राखड़ लेकर आ रही तेज रफ्तार हाईवा और उरगा की ओर से पीडीएस का चावल  भरी  ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में दोनों गाड़ियों के  परखच्चे उड़ गए और आग लग गई जिसमें  दोनो चालक जिंदा जल गये और मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में 11 की मौत,सीएम ने शोक जताया

बहरहाल  पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. मृतक चालकों की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि  दोनों चालक दूसरे राज्य के निवासी हैं. पुलिस उनकी शिनाख्त  में जुटी हुई है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.