जांजगीर-चाम्पा| जांजगीर जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर तालाब में जा घुसा जिससे ट्राली पलटी और सवार 3 मजदूरों की मौत हो गई| जबकि एक बालक बाल बाल बच गया| घटना के बाद चालक फरार हो गया| घटना जिले के हसौद थाना इलाके की है|
मिली जानकारी के मुताबिक जांजगीर जिले के हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद गांव जाने के रास्ते पर गुंजियाबोड़ गांव के मोड़ के पास ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और सड़क किनारे तालाब में जा घुसा| तेज रफ्तार होने से ट्राली पलट गई और ट्राली में 3 लोग दब गए और तीनों की मौत हो गई है|
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ट्राली में दबे मजदूरों को बाहर निकाला| फिर तीनों को जैजैपुर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया|
बताया गया कि घटना के बाद चालक फरार है| उसके साथ एक 10 साल का बच्चा भी बैठा था, जो सुरक्षित है|
डभरा-चन्द्रपुर एसडीओपी बीएस खूंटिया ने बताया कि जुनवानी गांव का ट्रैक्टर है, जो खाली था| बच्चे ने बताया कि वे रेत लेने जा रहे थे| जहाँ ट्राली पलटी वहां पानी भरा हुआ था|
मृतको के नाम जैजैपुर के जुनवानी निवासी किशन चौहान, लखन लहरे और सहसराम ओगरे हैं। किशोर ने भी कूदकर अपनी जान बचा ली। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है|