डीजे की तेज आवाज से मुर्गियों को हार्ट अटैक,मौत
ओडिशा के बालासोर में डीजे की तेज आवाज से 63 मुर्गियों की मौत हो गई | फार्म मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस में की है | उसने मुआवजे की मांग सम्बंधित पक्ष से की है |
भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में डीजे की तेज आवाज से 63 मुर्गियों की मौत हो गई | फार्म मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस में की है| उसने मुआवजे की मांग सम्बंधित पक्ष से की है |
ओडिशा के बालासोर जिले के नीलगिरी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक कंडागराडी गांव निवासी पोल्ट्री फार्म के मालिक रंजीत परिदा ने कहा है कि उसकी 63 मुर्गियों की मौत उसके पड़ोसी रामचंद्र परिदा के यहां डीजे द्वारा बजाए गए तेज संगीत के कारण हार्ट अटैक से हो गई |
परिदा के मुताबिक रविवार देर रात बारात डीजे बैंड के साथ उनके खेत के सामने से गुजरी थी और जैसे ही डीजे उनके खेत के पास पहुंचा तो पोल्ट्री फार्म में मुर्गियां अजीब व्यवहार करने लगीं और इधर उधर भागने लगी। उस ने बार बार आवाज कम करने का अनुरोध भी किया लेकिन किसी ने उसकी नहीं मानी| सभी नशे में लग रहे थे और उल्टा उसे गाली दे रहे थे |
स्थानीय पशु चिकित्सक ने जांच के बाद बताया कि तेज आवाज ने मुर्गियों को झकझोर दिया था और इस कारण उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
रंजीत ने अपने पड़ोसी रामचंद्र से मुआवजे की मांग की है|