चंडीगढ़ की भरी अदालत में ससुर ने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी
चंडीगढ़ की एक भरी अदालत में ससुर ने अपने आईआरएस दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ससुर, पंजाब पुलिस में निलंबित असिस्टेंड इंस्पेक्टर जनरल है. बताया जा रहा है कि यह हत्या घरेलू विवाद के चलते हुई.
चंडीगढ़ की एक भरी अदालत में ससुर ने अपने आईआरएस दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ससुर, पंजाब पुलिस में निलंबित असिस्टेंड इंस्पेक्टर जनरल है. बताया जा रहा है कि यह हत्या घरेलू विवाद के चलते हुई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब पुलिस के निलंबित सहायक महानिरीक्षक मलविंदर सिंह सिद्धू और उनके दामाद आईआरएस अधिकारी हरप्रीत सिंह के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था. शनिवार को दोनों पक्ष फैमिली कोर्ट में मध्यस्थता सत्र के लिए पहुंचे थे’. इसी दौरान मलविंदर सिंह बाथरूम जाने के लिए उठे. उनका दामाद हरप्रीत सिंह उनकी मदद के लिए साथ गया.
इसी दौरान आरोपी ने अपनी बंदूक से पांच फायर किए. इनमें से दो गोली दामाद को लगी और एक गोली अंदर कमरे के दरवाजे पर लगी. दो फायर खाली चले गए. गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया. हरप्रीत सिंह जमीन पर खून से लथपथ तड़प रहे थे. हरप्रीत को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.
कोर्ट परिसर के वकीलों ने आरोपी को पकड़ा और उनको एक कमरे में बंद कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया. हादसे के बाद कई जज भी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (deshdesk )