बस्तर में 3 हजार एकड़ में कॉफी की खेती की तैयारी
बस्तर जिले के दरभा में कॉफी की खेती सफलता को देखते हुए अब जिले में बड़े पैमाने पर कॉफी की खेती की तैयारी शुरू कर दी गई है। बस्तर में जलवायु की अनुकूलता को देखते हुए 3 हजार एकड़ में कॉफी की खेती शुरू कराए जाने की तैयारी है।
रायपुर| बस्तर जिले के दरभा में कॉफी की खेती सफलता को देखते हुए अब जिले में बड़े पैमाने पर कॉफी की खेती की तैयारी शुरू कर दी गई है। बस्तर में जलवायु की अनुकूलता को देखते हुए 3 हजार एकड़ में कॉफी की खेती शुरू कराए जाने की तैयारी है।
कलेक्टर बस्तर ने कॉफी की खेती के लिए दरभा, बास्तानार और लोहंडीगुड़ा इलाके की जलवायु अनुकूलता को देखते हुए वहां के किसानों को कॉफी की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।
बस्तर में कॉफी की खेती को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर एक समिति के गठन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक इस समिति में शामिल होंगे।
कॉफी उत्पादन हेतु वन अधिकार पत्रधारी परिवारों के कलस्टर को प्राथमिकता से चयनित करने तथा इन परिवारों की महिलाओं को बिहान समूह से जोड़कर उनका बैंक लिंकेज भी किया जाएगा।