सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा के रोल के लिए परफेक्ट

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही शेरशाह में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर कारगिल हीरो विक्रम बत्रा के रोल में हैं।

0 302
Wp Channel Join Now

मुंबई.  बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही शेरशाह में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर कारगिल हीरो विक्रम बत्रा के रोल में हैं। इस रोल में ढलने के लिए सिद्धार्थ ने विक्रम के दोस्तों और परिवार के साथ खूब समय बिताया था।

इस पर विक्रम के भाई विशाल बत्रा ने कहा, जब हम पहली बार सिद्धार्थ से मिले तो हमें लगा कि दोनों में बहुत सी बातें मिलती हैं। उनसे बात करके एहसास हुआ कि वो बहुत अच्छे, दयालु और जुनूनी व्यक्ति हैं।

इसलिए हमें लगता है कि इस किरदार को निभाने के लिए सिद्धार्थ परफेक्ट हैं। बता दें कि विष्णुवर्धन के निर्देशन में बन रही फिल्म 12 अगस्त को रिलीज हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.