रणवीर अल्लाहबादिया का कबूलनामा: ‘समय रैना दोस्त हैं, इसलिए गया था शो में’
रणवीर ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने अनजाने में गलत बयान दिया और इसके लिए उन्होंने कोई भुगतान भी नहीं लिया था. उन्होंने कहा, "हम यूट्यूबर्स हैं और दोस्त होने के नाते एक-दूसरे के शो में शामिल होते रहते हैं."
नई दिल्ली। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ मामले में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने पुलिस को बताया कि कॉमेडियन समय रैना उनके दोस्त हैं, इसलिए वह शो में शामिल हुए थे. रणवीर ने आगे कहा कि उन्होंने जो विवादित टिप्पणी की, वह उनकी गलती थी.
रणवीर ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने अनजाने में गलत बयान दिया और इसके लिए उन्होंने कोई भुगतान भी नहीं लिया था. उन्होंने कहा, “हम यूट्यूबर्स हैं और दोस्त होने के नाते एक-दूसरे के शो में शामिल होते रहते हैं.”
महाराष्ट्र साइबर सेल ने 30 से 40 लोगों पर मामला दर्ज किया
महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एएनआई के अनुसार, इस मामले में कुल 30 से 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शो के पहले एपिसोड से लेकर छठे एपिसोड तक शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. संबंधित व्यक्तियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा. अब इस शो के पुराने एपिसोड और इसमें शामिल मेहमानों पर भी कार्रवाई की आशंका बढ़ गई है.
इस मामले में सिद्धांत चतुर्वेदी, उर्फी जावेद, राखी सावंत, दीपक कलाल, दिलिन नायर उर्फ रफ्तार और तन्मय भट्ट जैसे नाम शामिल हैं.
क्या है ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद?
यह विवाद तब बढ़ा जब रणवीर अल्लाहबादिया के ‘माता-पिता के यौन संबंध’ को लेकर दिए गए बयान ने आक्रोश पैदा कर दिया और विभिन्न स्थानों पर पुलिस कार्रवाई शुरू हो गई. इस यूट्यूब शो में किए गए भड़काऊ बयानों के कारण अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अन्य लोगों के खिलाफ कई आधिकारिक शिकायतें दर्ज की गई हैं.
इस मामले में असम पुलिस ने रणवीर को पूछताछ के लिए बुलाया है, वहीं महाराष्ट्र साइबर सेल ने भी उन्हें और समय रैना को 24 फरवरी को उपस्थित होने का निर्देश दिया है. इसके अलावा, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और आशीष चंचलानी जैसे अन्य यूट्यूबर्स के नाम भी इस मुकदमे में शामिल हैं.