रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

0 64
Wp Channel Join Now

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर को एफआईआर दर्ज की थी. गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी कई साइबर से संबंधित मामलों में शामिल रहा है. उसी ने अभिनेत्री का दीपफेक वीडियो बनाया था.

अभिनेत्री रश्मिका ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पकड़ा था.

रश्मिका ने 6 नवंबर को सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरी डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसके बारे में बात करते हुए मुझे बेहद दुख हो रहा है. ईमानदारी से कहूं तो एआई सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस टेक्नोलॉजी के मिस यूज की वजह से खतरे में आ गए हैं. (deshdesk)

Leave A Reply

Your email address will not be published.