रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर को एफआईआर दर्ज की थी. गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी कई साइबर से संबंधित मामलों में शामिल रहा है. उसी ने अभिनेत्री का दीपफेक वीडियो बनाया था.
Real Culprit got arrested for Making deepfake of #RashmikaMandanna 🙏#Deepfake #DelhiPolicepic.twitter.com/kODNJ58tDe
— Savage Uncle 🥸 (@Savage_Uncle2) January 20, 2024
अभिनेत्री रश्मिका ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पकड़ा था.
रश्मिका ने 6 नवंबर को सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरी डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसके बारे में बात करते हुए मुझे बेहद दुख हो रहा है. ईमानदारी से कहूं तो एआई सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस टेक्नोलॉजी के मिस यूज की वजह से खतरे में आ गए हैं. (deshdesk)