बिस्तर पर लेटकर मोबाइल गेम खेलते रसगुल्ला खाना बना जानलेवा
बिस्तर पर लेटकर मोबाइल गेम खेलते हुए रसगुल्ला खाना जानलेवा साबित हुआ. घटना झारखंड के पूर्वी सिंहभूम इलाके की बताई जा रही है. वैसे पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुट गई है.
बिस्तर पर लेटकर मोबाइल गेम खेलते हुए रसगुल्ला खाना जानलेवा साबित हुआ. घटना झारखंड के पूर्वी सिंहभूम इलाके की बताई जा रही है. वैसे पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुट गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के पाटमहुलिया गांव के 16 बरस के अमित सिंह के चाचा महीनों बाद घर लौटे थे. घर में खुसही का माहौल था और रसगुल्ले बांटे जा रहे थे.
अमित के पिता के मुताबिक अमित बिस्तर पर लेट कर मोबाइल पर गेम खेलते हुए रसगुल्ला खा रहा था. इसी दौरान वह रसगुल्ला चबाने की बजाय उसे निगल गया. इस दौरान उसके पास घर का कोई सदस्य नहीं था. बाद में जब हमने उसे तड़पता देखा, तब उसके पास पहुंचे. तब तक देर हो गई थी.
परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दम घुटने के कारण अमित की सांस थम गई. मामले में पुलिस ने कही ये बात वैसे पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है.जांच जारी है.
अमित अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. वह 9वीं का छात्र था. पिता खेती करके परिवार का गुजारा करते हैं. (deshdesk)