LPG वितरकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार को तीन महीने का अल्टीमेटम दिया है. यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे देशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रहे हैं. इस हड़ताल का असर गैस सिलेंडरों की होम डिलीवरी पर पड़ सकता है.
भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद प्रेस रिलीज जारी करते हुए LPG वितरकों के अध्यक्ष, बीएस शर्मा ने कहा, “राज्य के विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा मांगों का चार्टर मंजूर किया गया है. हमने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को अपने पत्र के माध्यम से LPG वितरकों की मांगों से अवगत कराया है. वर्तमान में LPG वितरकों को जो कमीशन दिया जा रहा है, वह बहुत कम है और संचालन लागत के अनुरूप नहीं है.”
केंद्रीय सरकार को भेजे गए पत्र के अनुसार, LPG वितरण पर मिलने वाले कमीशन को कम से कम 150 रुपये प्रति सिलेंडर किया जाए.
“हालांकि LPG की आपूर्ति मांग और आपूर्ति पर आधारित होती है, लेकिन तेल कंपनियां बिना किसी मांग के वितरकों को गैर-घरेलू सिलेंडर भेज रही हैं, जो कानूनी प्रावधानों के खिलाफ है. इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए. साथ ही, उज्जवला योजना के तहत LPG सिलेंडरों के वितरण में भी समस्याएं आ रही हैं,” पत्र में कहा गया है.
LPG वितरक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि तीन महीने के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तो वे देशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.