माकपा नेता सीताराम येचुरी का निधन

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी का लम्बी बीमारी के बाद गुरुवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे.

0 15

नई  दिल्ली|  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी का लम्बी बीमारी के बाद गुरुवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे.

श्री येचुरी को 19 अगस्त को फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत के एम्स में भर्ती कराया गया था. वह गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) भर्ती थे. तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली.

श्री येचुरी 2015 पार्टी के महासचिव चुने गये थे. वह राज्यसभा के सदस्य रह चुके थे. उन्हें 2016 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का सम्मान दिया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.