छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री ने 6 हजार 350 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में करीब 6 हजार 350 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें कोयला, रेल, ऊर्जा और स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
रायपुर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में करीब 6 हजार 350 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें कोयला, रेल, ऊर्जा और स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे लिए देश के विकास के पावर हाउस की तरह है. देश को भी आगे बढ़ने की ऊर्जा तभी मिलेगी, जब उसके पावर हाउस अपनी पूरी ताकत से काम करेंगे. इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम किया है.
छत्तीसगढ़ में शुरू की जा रही रेलवे और स्वास्थ्य सेवा परियोजनाएं राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देंगी.
देखे वीडियो पीएम ने क्या कहा
The railway and healthcare projects being launched in Chhattisgarh will give impetus to the state's socioeconomic development. https://t.co/EE8eIg9HQN
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला भी रखी. मोदी ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत मंच पर मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि आज छत्तीसगढ़ तेजी से बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने मंच पर कुछ लाभार्थियों को कार्ड भी बांटे.
इधर सभा से पहले रायगढ़ में तेज बारिश, आंधी-तूफान से अफरा-तफरी मची. बारिश से बचने के लिए लोग प्रचार में लगे होर्डिंग्स और बैनर उखाड़कर अपने सिर पर रख लिया.