एसबीआई को कार लोन समेत कई तरह के लोन पर प्रोसेसिंग फीस से मिलेगी छूट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने 44 करोड़ ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए ऐलान किया है कि रिटेल लोन्स और डिपॉजिट्स पर स्पेशल ऑफर्स की घोषणा की है।
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने 44 करोड़ ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए ऐलान किया है कि रिटेल लोन्स और डिपॉजिट्स पर स्पेशल ऑफर्स की घोषणा की है।
इसके तहत बैंक के ग्राहकों को कार, पर्सनल, पेंशन और गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग फीस से पूरी तरह छूट दी जा रही है। दरअसल, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का ऐलान किया है।
एसबीआई ने आजादी के इसी महोत्सव के तहत ग्राहकों के लिए ये खास पेशकश की है। यही नहीं, बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स (एफडी) पर ब्याज दर बढ़ाने का भी ऐलान किया है।
एसबीआई ने होम लोन के बाद अब कार लोन लेने पर 100 फीसदी प्रोसेसिंग फीस माफ करने का ऐलान किया है। यही नहीं, ग्राहकों को कार लोन पर 90 फीसदी तक ऑन-रोड फाइनेंसिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके अलावा एसबीआई के योनो ऐप से कार लोन के लिए अप्लाई करने पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
आसान शब्दों में समझें तो अगर आप योनो ऐप से कार लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको 7.5 फीसदी सालाना ब्याज ही देना होगा।
पर्सनल लोन के लिए किसी भी माध्यम से अप्लाई करने पर ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी की छूट मिलेगी। ग्राहकों को यही सुविधा पेंशन लोन के लिए किसी भी माध्यम से आवेदन करने पर मिलेगी।
वहीं, बैंक ने कोरोना योद्धाओं के लिए ब्याज दर में 0.50 फीसदी अतिरिक्त छूट का ऐलान किया है। उनको बहुत जल्द यह छूट कार और गोल्ड लोन पर भी मिलनी शुरू हो जाएगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अमृत महोत्सव के तहत गोल्ड लोन लेने पर ब्याज दर में 0.75 फीसदी की छूट उपलब्ध करा रहा है। एसबीआई किसी भी माध्यम से गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करने पर ग्राहकों से 7.5 फीसदी सालाना ब्याज ही वसूल करेगा।
इसमें खास है कि योनो ऐप से गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने पर पूरी प्रोसेसिंग फीस माफ होगी। एसबीआई के प्रबंध निदेशक (रिटेल एंड डिजिटल बैंकिंग) सीएस शेट्टी ने कहा कि फेस्टिव सीजन में बैंक के सभी खुदरा ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर्स का ऐलान किया गया है।
इससे ग्राहकों को लोन लेने पर ज्यादा बचत होगी। एसबीआई ने रिटेल डिपॉजिटर्स के लिए प्लेटिनम टर्म डिपॉजिट्स स्कीम का ऐलान किया है।
इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 75 दिन, 75 सप्ताह और 75 महीने के लिए टर्म डिपॉजिट पर 0.15 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। यह ऑफर 15 अगस्त से 14 सितंबर 2021 तक ही उपलब्ध रहेगा।
बैंक ने बताया कि 2 करोड़ रुपये या इससे कम रकम के लिए नए या रिन्यू किए जाने वाले डिपॉजिट्स पर ग्राहकों को यह ऑफर मिलेगा।