जुलाई में दुपहिया की बिक्री कम हुई, यात्री वाहनों की थोक बिक्री पर आया 45 फीसदी उछाल
महामारी कोरोना के चलते पाबंदियों में छूट और आने वाले त्योहारों के मद्देनजर कार कंपनियों द्वारा डीलरों के पास ज्यादा संख्या में वाहन पहुंचाने के साथ भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में 45 प्रतिशत बढ़कर 2,64,442 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,82,779 इकाई थी।
नई दिल्ली । महामारी कोरोना के चलते पाबंदियों में छूट और आने वाले त्योहारों के मद्देनजर कार कंपनियों द्वारा डीलरों के पास ज्यादा संख्या में वाहन पहुंचाने के साथ भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में 45 प्रतिशत बढ़कर 2,64,442 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,82,779 इकाई थी।
यात्री वाहनों में कार, यूटिलिटी वाहन और वैन शामिल हैं। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार दुपहिया वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में दो प्रतिशत घटकर 12,53,937 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 12,81,354 इकाई थी।
मोटरसाइकिलों की बिक्री भी जुलाई में 8,37,096 इकाई रही, जो जुलाई 2020 में 8,88,520 इकाई थी यानी इसमें छह प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। वहीं स्कूटर बिक्री जुलाई 2020 के 3,34,288 इकाइयों से 10 प्रतिशत बढ़कर इस साल जुलाई में 3,66,292 इकाई हो गई।
इसी तरह, तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 41 प्रतिशत बढ़कर 17,888 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 12,728 इकाई थी।
वाणिज्यिक वाहनों को छोड़कर सभी श्रेणियों में कुल बिक्री पिछले साल जुलाई के 14,76,861 इकाइयों की तुलना में इस साल जुलाई में 15,36,269 इकाई रही।
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि दुनिया भर में सेमी कंडक्टर की कमी और जिंस कीमतों में भारी उछाल के चलते ऑटो उद्योग अब भी चुनौतियों का सामना कर रहा है।
मेनन ने कहा, इस तरह के चुनौतीपूर्ण एवं अनिश्चित व्यापार माहौल के बीच भी उद्योग उत्पादन और बिक्री को बढ़ाने के प्रयास में लगा हुआ है।