शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बरकरार रही

बीते सप्ताह सेंसेक्स की प्रमुख 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 96,642.51 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही

0 134

- Advertisement -

नई दिल्ली । बीते सप्ताह सेंसेक्स की प्रमुख 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 96,642.51 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 388.96 अंक नीचे आया। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर ‎लि‎मिटेड, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।

वहीं इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक तथा बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 44,249.32 करोड़ रुपए घटकर 12,90,330.25 करोड़ रुपए रह गया। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 16,479.28 करोड़ रुपए के नुकसान से 11,71,674.52 करोड़ रुपए पर आ गया।

- Advertisement -

वहीं कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 13,511.93 करोड़ रुपए घटकर 3,28,122.93 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी बैंक की 8,653.09 करोड़ रुपए के नुकसान से 7,88,769.58 करोड़ गई। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 7,827.92 करोड़ रुपए घटकर 4,40,738.35 करोड़ रुपएपर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 5,920.97 करोड़ नुकसान से 5,48,405.78 करोड़ गया।

इस रुख के ‎विपरीत सप्ताह के दौरान इन्फोसिस की बाजार हैसियत 8,475.58 करोड़ रुपए बढ़कर 6,85,819.28 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। आईसीआईसीआई बैंक ने सप्ताह के दौरान 4,210.38 करोड़ रुपए जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 4,72,849.46 करोड़ रुपए रहा। बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 2,972.7 करोड़ रुपए बढ़कर 3,75,972.88 करोड़ रुपए पर और एसबीआई का 2,275.78 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,85,275.48 करोड़ रुपए रहा। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.