पीयूष जैन के घर दो तहखानों में नोटों का जखीरा

कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर जमीन के निचे बने दो तहखानों में नोटों का जखीरा मिला है | देश की 5 एजेंसियां इस कारोबारी का पूरा बही-खाता खंगाल रही हैं| 

0 190

- Advertisement -

कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर जमीन के निचे बने दो तहखानों में नोटों का जखीरा मिला है | देश की 5 एजेंसियां इस कारोबारी का पूरा बही-खाता खंगाल रही हैं|

मिडिया रिपोर्ट  के मुताबिक छापेमारी करने वाली DGGI की टीम के साथ मौजूद  अमित दुबे नाम के चश्मदीद का दावा है कि दोनों तहखानों  से बड़ी मुश्किल से कैश निकाला गया| उसका ये भी दावा है कि परिवार को इस पैसे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी|

वहीँ आज माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (DGGI ) ने कहा है कि कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के परिसरों पर 22 दिसंबर को शुरू हुई छापेमारी आखिरकार खत्म हो गई है।

इधर इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर में मिले नोटों के जखीरे  के बाद अब कानपुर के 2 और कारोबारी निशाने पर आ गए हैं|  कानपुर में गणपति ट्रांसपोर्ट के मालिक  और  मयूर वनस्पति के मालिक सुनील गुप्ता के घर और ऑफिस में भी   छापा मारा गया  है|

- Advertisement -

देश की 5 सबसे बड़ी एजेंसीज पीयूष जैन केस की जांच में जुट गयी हैं क्योंकि बात सिर्फ टैक्स चोरी या फिर ब्लैक मनी की नहीं रह गई है बल्कि इससे भी आगे बढ़ गई है| 194 करोड़ कैश के अलावा सोने की तस्करी केस की भी जांच की जा रही है|

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी  कारोबारी पीयूष जैन  ने समाजवादी पार्टी नाम से इत्र लांच किया था। इसको लेकर वह सुर्खियों में भी रहे हैं।

इधर प्रख्यात फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने घोषणा की है कि वह इत्र व्यवसायी पीयूषजैन के ठिकानों पर  छापे को लेकर ‘रेड -2’ फिल्म बनाएंगे। (deshdesk)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.