2021 फॉक्सवैगन टाइगुन 23 सितंबर होगी लॉन्च
फॉक्सवैगन इंडिया भारतीय बाजार में 2021 फॉक्सवैगन टाइगुन को 23 सितंबर 2021 को लॉन्च करेगी। फॉक्सवैगन इंडिया कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग प्रारंभ कर दी है।
नई दिल्ली । फॉक्सवैगन इंडिया भारतीय बाजार में 2021 फॉक्सवैगन टाइगुन को 23 सितंबर 2021 को लॉन्च करेगी। फॉक्सवैगन इंडिया कंपनी ने इसकी प्रीबुकिंग प्रारंभ कर दी है।
ग्राहक इसे कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए प्रीबुक कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी।
परफॉर्मेंस की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका 1-लीटर टीएसआई इंजन 113 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्ज जेनरेट करेगा।
वहीं, इसका 1.5-लीटर टीएसआईइंजन 148 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्ज जेनरेट करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका 1-लीटर टीएसआई इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा।
इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा। वहीं, बात करें 1.5-लीटर टीएसआई इंजन की तो, इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड डीएसजी का भी विकल्प मिलेगा।
नई टाइगुन में डुअल-टोन कैबिन के साथ ब्लैक और ग्रे इंटीरियर मिलेगा। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, फ्लैट-बोटम स्टीयरिंग व्हील और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।
इसमें वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स जैसे वायरलेस फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें सभी पैसेंजर के लिए 3- प्वाइंट सीटबेल्ट्स, रियर पार्किंग कैमरा, इसोफीक्स माउंट्स, एबीएस, और 6 एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
बता दें कि प्रीबुकिंग के साथ इसका प्रोडक्शन भी पहले शुरू हो गया है। नई टाइगुन को इसी महीने पुणे में स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के चाकन प्लांट से रोल आउट किया गया।
2021 फॉक्सवैगन टाइगुन जर्मन कार निर्माता की पहली कार है, जिसे नए एमक्यूबी-एओ-इन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। 2021 फॉक्सवैगन टाइगुन भारतीय बाजार में दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है। इनमें 1-लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई शामिल होंगे।