sex का कारोबार , महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ की अभिनेत्री समेत 3 छुड़ाई गई
महाराष्ट्र पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते छत्तीसगढ़ की एक अभिनेत्री समेत 3 युवतियों को देह व्यापार से छुड़ाया है | एक लॉज पर की गई कार्रवाई में 2 दलालों समेत 3 ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया | सोशल मीडिया के जरिए सेक्स का कारोबार चलाया जा रहा था।
पुणे| महाराष्ट्र पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते छत्तीसगढ़ की एक अभिनेत्री समेत 3 युवतियों को देह व्यापार से छुड़ाया है | छुड़ाई गई युवतियों में एक मुंबई और दूसरी राजस्थान से है। एक लॉज पर की गई कार्रवाई में 2 दलालों समेत 3 ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया |
सोशल मीडिया के जरिए सेक्स का कारोबार चलाया जा रहा था। आरोपी मोबाइल पर व्हाट्सऐप के जरिये अलग-अलग लॉज पर युवतियों को देह व्यापार के लिए भेजते थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे जिले के ताथवड़े के एक नामी साई लॉज में छत्तीसगढ़ निवासी एक अभिनेत्री के सेक्स रैकेट में शामिल होने की सूचना पर यह कार्रवाई की | पुलिस ने लॉज में कुछ लोगों को नकली ग्राहक बनाकर भेजा। इसके बाद छापा मारा |
अभिनेत्री और अन्य युवतियों से से जबरन सेक्स का कारोबार करवाया जा रहा था | दलाल इन युवतियों से सेक्स के बदले प्रत्येक ग्राहक से 35 हजार रपये तक वसूल रहे थे ।
सेक्स रैकेट का मुख्य आरोपी दलाल जितेंद्र नाम का युवक है जो इसे संचालित कर रहा था। पुलिस ने जितेंद्र हस्तीमल बोकाडिया उर्फ हितेश हस्तीमलजी ओसवाल उर्फ महेश उर्फ विकी और हेमंत प्रणाबंधू साहू नामक दोनों दलालों को गिरफ्तार किया | इन दोनों के अलावा तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ वाकड पुलिस ने मामला दर्ज किया है।