बजट:1 करोड़ घरों को सौर उर्जा के जरिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त,2 करोड़ घर बनेंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए कई बड़े एलान किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल सकेगी.

0 40

- Advertisement -

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए कई बड़े एलान किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल सकेगी. इसके अलावा वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि कोरोना के बावजूद पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। साथ ही 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे.

देश के 1 करोड़ घरों को सौर उर्जा के जरिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.” रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करने का ऐलान किया था. इस योजना के तहत करीब एक करोड़ घरों पर सूर्योदय योजना के तहत सोलर रूफ टॉफ सिस्टम लगाया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि सालों पुराने टैक्स विवाद के मामले वापस लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कुछ मामले तो साल 1960-70 के भी हैं। टैक्स मामले वापस लेने से 1 करोड़ टैक्सपेयर्स को फायदा मिलेगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि2014 में हमारी सरकार आने के बाद अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी थी. सरकार ने निवेश समेत सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया है। अर्थव्यस्था सर्वांगिन विकास के साथ आगे बढ़ रही है.
वित्त मंत्री ने कहा कि डायरेक्ट टैक्स और इनडायरेक्ट टैक्स की दरों में अभी कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है. यहा पहले की तरह ही रहेंगी.वित्त मंत्री ने कहा है कि जीएसटी की वजह से इंडस्ट्री का कंप्लांयस घटा है. सरकार बजार से उधारी घटाएगी.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहले के मुकाबले कर दरों में काफी कटौती की है. अब 7 लाख तक की आय के लिए कोई टैक्स नहीं है.रक्षा सेक्टर की जरूरतों को देखते हुए डीप टेक टेक्नोलॉजी के लिए नई स्कीम लाई जाएगी.

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि राजकोषिय घाटा जीडीपी 5.8 फीसदी, जो बजट अनुमान की तुलना में बेहतर है. 2024 -25 में राजकोषिय घाटा 5.1 रहने की उम्मीद है. आगे जाकर 2026 में हम इसे 4.5 फीसदी से नीचे ले आएगें.

वित्त मंत्री ने कहा कि एविएशन सेक्टर का बीते 10 साल में कायापलट किया गया है। उड़ान योजना के तहत 100 नए एयरक्राफ्ट लिए जा रहे हैं. 517 नए एयर रूट बनाए जा रहे हैं.

इंफ्रा पर 11.1 फीसदी ज्यादा खर्च किया जाएगा। सरकार ने 11.1 लाख करोड़ कैपेक्स का ऐलान किया. एनर्जी, मिनरल और सीमेंट के लिए 3 नए रेलवे कॉरिडोर बनेंगे.

वित्त मंत्री ने कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 40 हजार रेलगाड़ी डिब्बों को वंदे भारत की तर्ज पर बदला जाएगा। आर्थिक गलियारा बनाने से ट्रेनों के परिचालन में सुधार भी आएगा.

- Advertisement -

वित्त मंत्री ने कहा कि देश की 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं. ये अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं. इन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही लखपति दीदी योजना के दायरे का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया है.

नैनो यूरिया के बाद अब नैनो डीएपी का प्रयोग भी शुरू किया जाएगा. सरसों, सोयाबीन, मूंगफली आदि के फसलों में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें बाजार मूल्य में भी बढ़ोतरी होगी। सरकार 5 एक्वा पार्क खोलेगी.

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि मिशन सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण को सरकार बढ़ावा देगी. 9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त में टीका दिया जाएगा.

वित्तन मंत्री ने कहा है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में पीएम अवास योजना ग्रामीण के तहत 3 करोड़ बनाए गए। इस योजना के तहत अगले 5 साल में 2 करोड़ और अधिक घर बनाएंगे।

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भी सरकार ने महंगाई को अधिक बढ़ने नहीं दिया। टैक्स रिफॉर्म से टैक्स का दायरा बढ़ा। ग्रामीण इलाकों में 70 फीसदी मकान महिलाओं को दिए गए।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था चिंता बढ़ा रही है। वैश्विक स्तर पर बढ़ी महंगाई और सुस्ती हमें प्रभावित कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.