एंटी करप्शन ब्यूरो ने दारोगा को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, केस मैनेज करने के लिए मांगी थी रिश्वत
एमजीएम थाना के दारोगा मोहन कुमार सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मंगलवार सुबह 11 बजे की गई।
जमशेदपुर| एमजीएम थाना के दारोगा मोहन कुमार सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मंगलवार सुबह 11 बजे की गई। कार्रवाई से पहले एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम शिकायतकर्ता विनोद गोप के साथ डिमना चौक पहुंची थी।
दारोगा को देने के लिए टीम ने रसायन लगे 10 हजार रुपये शिकायतकर्ता को दिए। जैसे ही दारोगा ने रुपये लिए, उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पकड़कर सोनारी स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो के कार्यालय ले जाया गया। मोहन कुमार सिंह 2018 बैच का दारोगा है और मूल रूप से हजारीबाग जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुंदीर का रहने वाला है।
शिकायतकर्ता विनोद गोप से एक केस को मैनेज करने के लिए एक लाख की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत विनोद गोप ने एसीबी से कर दी। इसके बाद एसआई ने 10 हजार लेकर विनोद को एनएच किनारे मिलने बुलाया था।