नारायणपुर मुठभेड़ में मारा गया युवक नक्सली नहीं, मौत क्रॉस फायरिंग में
छत्तीसगढ़ बस्तर के नारायणपुर जिले में नक्सल मुठभेड़ में DRG जवान के भाई मानू राम नुरेटी की मौत क्रॉस फायरिंग में हुई है | बस्तर IG पी सुंदरराज ने मीडिया को यह जानकारी दी है |
रायपुर । छत्तीसगढ़ बस्तर के नारायणपुर जिले में नक्सल मुठभेड़ में DRG जवान के भाई मानू राम नुरेटी की मौत क्रॉस फायरिंग में हुई है | बस्तर IG पी सुंदरराज ने मीडिया को यह जानकारी दी है |
बस्तर IG पी सुंदरराज ने एसपी कार्यालय में मीडिया को बताया कि घटना दिनांक को मृतक अपने साथियों के साथ शिकार करने जंगल गया हुआ था शिकार करते हुए वे पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग रेंज में आ गए| इस दौरान मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग में युवक की मौत होने की संभावना जताई जा रही है|
बस्तर IG ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है| जांच में जो तथ्य सामने आ रहे है उसके हिसाब से मृतक मानू राम नुरेटी के परिवार को सहायता प्रदान की जाएगी|
बता दें कि नारायणपुर जिले के भरण्डा के जंगल में मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराने का दावा पुलिस ने किया था| मारे गये युवक के परिजनों ने इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया था | जिसके बाद कथित मुठभेड़ को लेकर सवाल उठने लगे थे |
पढ़ें: नारायणपुर नक्सल मुठभेड़ फर्जी ?
जहाँ प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने भी अपनी जाँच टीम बनाई जो पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिला उनके बयान दर्ज कर लौटी |
वहीं सोशल मीडिया भी इस मुद्दे पर मुखर हो गया | छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार आलोक पुतुल ने ट्विट किया है , छत्तीसगढ़ पुलिस ने माना कि 25 जनवरी को मारा गया आदिवासी नक्सली नहीं था|
दुनिया के किसी दूसरे देश में किसी अश्वेत का गला दबा कर मार डालने की घटना पर जिनका खून उबाल मारने लगता है, वे अपने देश के किसी आदिवासी के मारे जाने पर मौनी बाबा बन जाते हैं.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने माना कि 25 जनवरी को मारा गया आदिवासी नक्सली नहीं था.@RahulGandhi #EveryLivesMatter pic.twitter.com/5bgFn99Yga
— Alok Putul (@thealokputul) February 1, 2022