युवती से गैंगरेप के आरोपी तीनों युवक गिरफ्तार

 युवती से गैंगरेप के आरोपी तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुंडरदेही थाना इलाके की यह युवती 15 जनवरी की रात काम करके दोस्त के साथ अपने घर लौट रही थी

0 70
Wp Channel Join Now

बालोद। युवती से गैंगरेप के आरोपी तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुंडरदेही थाना इलाके की यह युवती 15 जनवरी की रात काम करके दोस्त के साथ अपने घर लौट रही थी. नशे में चूर आरोपियों से युवती के दोस्त से मारपीट की और भगा दिया. उसके बाद बारी-बारी से बलात्कार किया.

इसके बाद वे युवती को खेत में छोड़कर फरार हो गए थे. युवती को बदहवाश अर्धनग्न हालत में देख राहगीरों ने  गुंडरदेही  पुलिस को सूचना दी. बाद में  युवती ने घर पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. फिर परिजनों के साथ जाकर गुण्डरदेही थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

गुण्डरदेही पुलिस ने   धारा 363, 376, (2)(ए), 376 (डी), 294, 506, 323 भादवि कायम कर जांच में लिया गया.प्रकरण की गंभीरता को ध्यान मे रखकर एसपी ने 3 टीम गठित कर जांच शुरू की गई।. टीम के द्वारा घटना स्थल एवं आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज को देखने पर आरोपी राहुल देवार व बबलू देवार दिखे. फुटेज के आधार पर आरोपी बबलू देवार को बस स्टैण्ड गुण्डरदेही के एक होटल से पकड़ा गया.

आरोपी ने घटना में शामिल अपने साथी राहुल देवार, विक्रम देवार का नाम बताया. घटना के बाद ये दोनों आरोपी राहुल देवार, विक्रम देवार फरार थे.  सायबर सेल लगातार तकनीकी सहायता से आरोपियों का लोकेशन खंगाल रही थी. इसी दौरान ग्राम चिल्हाटी जिला मानपुर मोहला मिला. पुलिस जैसे ही चिल्हाटी पहुंची तो दोनों आरोपी स्कुटी छोड़कर फरार हो गये. राजनांदगावं से कवर्धा के बीच सीसीटीवी और तकनीकी सहायता के आधार पर पता चला कि आरोपी विक्रम देवार कवर्धा में अपने एक रिश्तेदार के घर छुपा है. घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया. वहीँ, पुलिस ने आरोपी राहुल देवार को नागपुर महाराष्ट्र से पकडा. तीनों ने अपराध करना स्वीकार किया. तीनों को  रिमाण्ड पर भेजा गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.