‘माफीनामे’ जिनके लिए ‘आभूषण’ हों, वे शहादत का अर्थ नहीं समझेंगे-भूपेश
कांग्रेस और भाजपा नदी के दो किनारों की तरह हैं जो कभी एक नहीं हो सकते | 'माफीनामे' जिनके लिए 'आभूषण' हों, वे शहादत का अर्थ नहीं समझेंगे छत्तीसगढ़ के सी एम भूपेश बघेल ने मेरठ में मीडिया को यह बातें कहीं |
कांग्रेस और भाजपा नदी के दो किनारों की तरह हैं जो कभी एक नहीं हो सकते | ‘माफीनामे’ जिनके लिए ‘आभूषण’ हों, वे शहादत का अर्थ नहीं समझेंगे छत्तीसगढ़ के सी एम भूपेश बघेल ने मेरठ में मीडिया को यह बातें कहीं |
छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की स्थापना पर कहा , ‘माफीनामे’ जिनके लिए ‘आभूषण’ हों, वे शहादत का अर्थ नहीं समझेंगे| सीएम कहा- जिन्हें बलिदान से कोई लेना-देना नहीं हैं वे अमर जवान ज्योति का मतलब नहीं समझ सकते हैं। छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की स्थापना होगी,3 फरवरी को राहुल जी इसका शिलान्यास करेंगे।
मीडिया के एक सवाल पर कहा, मोदी जी और हमारी राह नदी के दो किनारे की तरह है जो कभी नहीं मिल सकती है| उनका रास्ता हिंसा का है , गोडसे का हैं , उनके पास असहमतियों का कोई स्थान नहीं है |
'माफीनामे' जिनके लिए 'आभूषण' हों, वे शहादत का अर्थ नहीं समझेंगे.#अमर_जवान_ज्योति pic.twitter.com/nRfZUocDIQ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 30, 2022
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर महात्मा गांधी को श्रधंजलि दी, और लिखा – देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता।
गांधी जी ने पूरी दुनिया को दिखाया कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर डटे रहकर किस तरह बड़ा लक्ष्य हासिल किया जाता है। बापू ने भारतीय समाज की बुनियाद को समझा और अंतिम व्यक्ति तक चिंता की। राज्य सरकार भी गांधी जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए काम कर रही है। सशक्त इरादों के साथ आगे बढ़ने के लिए बापू के विचार मूल्य हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे। (deshdesk)