छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और मौतों का उतार–चढ़ाव
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और मौतों का उतार–चढ़ाव जारी है| कल शनिवार को 24 घंटों में 223 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई अब तक प्रदेश में 10 हजार 381 संक्रमित लोगों की जान जा चुकी है।राज्य में शनिवार को 61 हजार 914 सैंपल जांचे गए। पिछले 1 साल में सैंपल टेस्टिंग का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है
रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और मौतों का उतार–चढ़ाव जारी है| कल शनिवार को 24 घंटों में 223 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई अब तक प्रदेश में 10 हजार 381 संक्रमित लोगों की जान जा चुकी है।राज्य में शनिवार को 61 हजार 914 सैंपल जांचे गए। पिछले 1 साल में सैंपल टेस्टिंग का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। शनिवार को ठीक होने वालों की संख्या 11 हजार 641 रही।
छत्तीसगढ़ राज्य में 12 हजार 239 नए कोरोना संक्रमित मिले। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 30 हजार 859 हो चुकी है।
राज्य में शनिवार को 61 हजार 914 सैंपल जांचे गए। पिछले 1 साल में सैंपल टेस्टिंग का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। शनिवार को ठीक होने वालों की संख्या 11 हजार 641 रही।
जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राजधानी रायपुर शहर में पिछले 24 घंटे में 718 नए मरीज मिले हैं। 49 लोगों की मौत हुई, अब राजधानी में एक्टिव मरीज 10 हजार 695 है।
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की, 08 मई 2021 तक की स्थिति का पूरा ब्यौरा आप सब के साथ साझा कर रहा हूँ। https://t.co/GTG6IrO97I
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 8, 2021
दुर्ग में 518 नए मरीज, 23 लोगों की जान गई अब यहां एक्टिव मरीज 5252 हैं।
बिलासपुर में 605 नए मरीज मिले, 22 लोगों की मौत हुई। अब यहां एक्टिव मरीज 8069 हैं।
राजनांदगांव में 393 नए मरीज मिले, 5 लोगों की मौत हुई। यहां एक्टिव केस 6314 हैं।
रायगढ़ में 1086 नए मरीज मिले, 15 लोगों की मौत हुई है। अब एक्टिव केस 11766 हैं। कोरबा में 712 लोग संक्रमित हुए, अब यहां 8749 एक्टिव मरीज हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर जिले में सबसे कम 26 मरीज मिले, 2 की मौत हुई अब यहां 370 एक्टिव मरीज हैं।