video: सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर का हाथ कटा, जबड़ा टूटा
सरगुजा के अंबिकापुर की ओर से चोटिया जा रहा एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे रेलिंग से टकराकर पलट गया | हादसे में ट्रक ड्राइवर का हाथ कटा और जबड़ा टूट गया | उसे सीएचसी उदयपुर से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया |
उदयपुर| सरगुजा के अंबिकापुर की ओर से चोटिया जा रहा एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे रेलिंग से टकराकर पलट गया | हादसे में ट्रक ड्राइवर का हाथ कटा और जबड़ा टूट गया | उसे सीएचसी उदयपुर से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया |
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक WB 23D 0093 में पाइप लोड कर वाहन चालक अंबिकापुर की ओर से चोटिया जा रहा था।
इसी दौरान चोटिया से 12 किलोमीटर पहले मोरगा चौकी क्षेत्र के हसदेव नदी के ढलान पर वाहन चालक जंगली साहनी उम्र 50 वर्ष निवासी समस्तीपुर बिहार ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे रेलिंग से टकराकर पलट गई।
इसी दौरान रायपुर की ओर से आ रही लखनपुर लोकेशन की 108 की टीम ने घटना को अपने सामने होते हुए देखा| मानवता का परिचय देते हुए 108 की टीम के ईएमटी हरीश रजक एवं पायलट अनिल यादव ने वाहन रोककर तत्काल स्थानीय तीन लोगों की मदद से गाड़ी का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला। चौकी तारा में घटना की सूचना दी।
उच्च चिकित्सकीय सलाह लेते हुए प्राथमिक उपचार देकर उसे सीएचसी उदयपुर में उपचार हेतु दाखिल कराया। इस हादसे में रेलिंग से उसका दायाँ हाथ कटकर अलग हो गया था |
सीएचसी उदयपुर में डॉक्टर और नर्स की टीम ने प्राथमिक उपचार किया | मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया जिसे फिर से रायपुर की ओर से आ रही अंबिकापुर लोकेशन की 108 के ईएमटी अरुण सिंह एवं पायलट कुंभकरण के द्वारा मरीज के साथ कोई भी अटेंडर नही होने से स्वयं 108 में उठाकर डाला गया तथा जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु शिफ्ट कराया गया है।
108 की दोनों ही टीम की सेवा भाव व मानवता की वजह से आज उक्त घायल ड्राइवर को उपचार हेतु अंबिकापुर पहुंचाया गया है 108 के टीम की सेवा भाव का स्थानीय लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।
देखें वीडियो