सरगुजा: उदयपुर वन परिक्षेत्र में भालूओं के हमले में मनरेगा मजदूर की मौत, देखें वीडियो

सरगुजा के उदयपुर वन परिक्षेत्र इलाके में भालुओं के हमले में एक मनरेगा मजदूर की मौत हो गई | मनरेगा  मजदूरी में निकले इस मजदूर को भालुओं ने बुरी तरह जख्मी कर दिया था | अस्पताल में उसने दम तोडा |

0 76
Wp Channel Join Now

उदयपुर| सरगुजा के उदयपुर वन परिक्षेत्र इलाके में भालुओं के हमले में एक मनरेगा मजदूर की मौत हो गई | मनरेगा  मजदूरी में निकले इस मजदूर को भालुओं ने बुरी तरह जख्मी कर दिया था | अस्पताल में उसने दम तोडा | DFO पंकज कमल द्वारा मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक गोविंद पैकरा पिता बंधु पैकरा निवासी ग्राम डाँड़गांव उम्र 40 वर्ष मनरेगा में मजदूरी करने जा रहा था|   सुबह करीब 6 बजे रोहिना झोरखा जंगल की ओर से आए दो भालुओं के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया । भालूओं ने उसके सिर चेहरे व जांघ में गंभीर चोटें पहुंचाई थी । उसके  चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में ही मनरेगा में निजी भूमि पर तालाब निर्माण के लिए मजदूरी कर रहे मजदूरों ने भालुओं को भगाया और परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

देखें वीडियो

108 की टीम ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर लाया  जहाँ  उपचार के दौरान मौत हो गई।  घटना की सूचना उदयपुर थाना में हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा दी गई ।

सूचना पर वन विभाग की टीम SDO बिजेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर पहुंची|

DFO पंकज कमल द्वारा मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गई है। शेष 5.75 लाख रुपये जल्द ही प्रकरण तैयार कर उनके खाते में डाला जाएगा|

बता दें  कि विगत 2 माह में वन परिक्षेत्र उदयपुर के डाँड़गांव, ललाती, सोनतराई, रामनगर, डूमरडीह में भालुओं के अलग अलग दल ने करीब 7 लोगों को घायल किया था जिसमें यह पहली मौत की घटना है।

साभार :उदयपुर से पत्रकार क्रांति कुमार रावत की रिपोर्ट और तस्वीरें

Leave A Reply

Your email address will not be published.