SDM अनिकेत जुजडाँड़ पहुंचे, सड़क-पानी से निजात की उम्मीद

SDM अनिकेत साहू के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला आज शनिवार को ग्रामभकुरमा के आश्रित ग्राम जुजडाँड़ पहुंचा |  पहली बार अपने बीच किसी बड़े अधिकारी को पाकर ग्रामीणों को उम्मीद बंधी  है कि उनके गांव को सड़क-पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

0 387
Wp Channel Join Now

उदयपुर| SDM अनिकेत साहू के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला आज शनिवार को ग्रामभकुरमा के आश्रित ग्राम जुजडाँड़ पहुंचा |  पहली बार अपने बीच किसी बड़े अधिकारी को पाकर ग्रामीणों को उम्मीद बंधी  है कि उनके गांव को सड़क-पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

उदयपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्रामभकुरमा के आश्रित ग्राम जुजडाँड़ में शनिवार को प्रशासनिक अमला SDM अनिकेत साहू के नेतृत्व में पहुंचा।  गांव में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके समस्याओं का समाधान के संबंध में प्रयास करने की बात भी इनके द्वारा कही गई है।

बता दें कि जुजडाँड़ गांव बरसात के दिनों में पहुंच विहीन हो जाता है यहां पहुंचने के लिए सड़क का अभाव है। यहां के लोग काफी कठिनाइयों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं पानी पीने के लिए इन्हें ढोडी का सहारा लेना पड़ता है | पहुंचने के लिए सड़क भी नहीं है| आज प्रशासनिक अमला बमुश्किल इस जगह पर पहुंच पाया है|

SDM अनिकेत जुजडाँड़ पहुंचे

SDM अनिकेत साहू ने इनकी समस्याओं को सुना  तथा निराकरण हेतु आवश्यक पहल किए जाने के बाद भी चर्चा के दौरान कही गई| ठंड के सीजन में गर्म कपड़ों की व्यवस्था भी कराने की बात लोगों को कहीं गई है।

SDM अनिकेत साहू के साथ नायब तहसीलदार एस एन राठिया, सचिव अमित सोनी, सरपंच, पटवारी तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

ग्राम जुजडाँड़ के ग्रामीण पहली बार अपने बीच किसी बड़े अधिकारी को पाकर उम्मीद बंधी  है कि उनके गांव को सड़क-पानी की समस्या से निजात मिलेगी ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.