राजबांध आंगनबाड़ी हेतु प्रस्तावित भूमि पर अवैध कब्जा, एसडीएम तहसीलदार को ज्ञापन

ग्राम राजबांध आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि पर अवैध कब्जा| भवन निर्माण हटाये जाने ग्रामीणों ने एसडीएम तहसीलदार को  ज्ञापन सौंपा.

0 16

- Advertisement -

उदयपुर|  ग्राम राजबांध आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि पर अवैध कब्जा. भवन निर्माण हटाये जाने ग्रामीणों ने एसडीएम तहसीलदार को  ज्ञापन सौंपा.
ग्राम राजबांध में आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि पर अवैध कब्जा और भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व आरएमओ बैजनाथ कुर्रे ने शासकीय भूमि पर अवैध रूप से भवन निर्माण कराया है, जिसे रोकने के बाद भी उन्होंने काम जारी रखा. उक्त निर्माण कार्य में ग्राम की ही एक महिला की संलिप्तता का नाम भी ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में जिक्र किया है.

ग्रामीणों ने बताया कि यह भूमि लगभग 0.0400 हेक्टेयर की है और सरगवां से राजबांध खोडरी उदयपुर जाने वाली मुख्य मार्ग के समीप है. यह भूमि गत 3-4 वर्षों से आंगनबाड़ी भवन और अन्य शासकीय निर्माण कार्य हेतु प्रस्तावित और आरक्षित की गई थी. हाल ही में आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण हेतु ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर दिया गया है.

- Advertisement -

ग्राम राजबांध के ग्रामीणों ने एसडीएम और तहसीलदार से मांग की है कि अवैध निर्माण को अति शीघ्र खाली करवाया जाए, जिससे आंगनबाड़ी भवन बनाया जा सके और अन्य सार्वजनिक व शासकीय कार्य किये जा सकें. ज्ञापन सौंपने वाले ग्रामीणों में शिवराम सिंह पूर्व सरपंच, राजेंद्र सिंह, संतोष जायसवाल, गिरजा प्रसाद, तपेश्वर, सुखसाय, महेश जायसवाल, दिलबोध दास, उदय, हीरा साय सहित अन्य लोग शामिल रहे.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.