उदयपुर में द्वितीय श्री श्याम गुणगान का भव्य आयोजन 7 जनवरी को

उदयपुर में खाटू वाले श्री श्याम बाबा का गुणगान का भव्य आयोजन 7 जनवरी को किया जा रहा है. इसके आयोजक श्याम दीवाने (भगवाधारी) के प्रमुख मनीष बंसल ने जानकारी

0 41
Wp Channel Join Now

उदयपुर|  उदयपुर में खाटू वाले श्री श्याम बाबा का गुणगान का भव्य आयोजन 7 जनवरी को किया जा रहा है. इसके आयोजक श्याम दीवाने (भगवाधारी) के प्रमुख मनीष बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विशाल आयोजन दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है जिसमे सुबह 9 बजे शिव मंदिर से विशाल निशान यात्रा नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल आएगी.

सायं 4.15 से पूज्यनीय पप्पू महाराज जी के पावन सानिध्य में बाबा श्याम की पूजा अर्चना एवम भव्य कीर्तन प्रारंभ किया जाएगा. इस भव्य आयोजन में अलौकिक दरबार , बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार, इत्र वर्षा, छप्पन भोग, श्याम रसोई का विशेष आकर्षण रहेगा.

इस कार्यक्रम में श्याम जगत के प्रसिद्ध महान गायक नंदू दादा (श्रीधाम वृंदावन) ,विनय अग्रवाल (रायपुर), सुरेश राजस्थानी (रायपुर), सुनील डाया नामदेव (हरियाणा), सुभांगी सोनी(उड़ीसा),गिन्नी कौर (मुंबई),आदर्श दाधीच (कटिहार) अपनी मधुर वाणी से बाबा के भजनों की अमृत वर्षा करेंगे. आयोजन समिति ने अधिक से अधिक भक्तो से उपस्थित होने का निवेदन किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.