सड़क पर हाथी,लगा मजमा, NH130 आधा घंटा बंद

0 155
Wp Channel Join Now

उदयपुर| 11 हाथियों के दल को उदयपुर वन परिक्षेत्र में विचरण करते लगभग 1 माह हो गया है.  हाथियों ने शुक्रवार को शाम ढलने से पहले ही चार बजे करीब पतरापारा जंगल को पार कर अलकापुरी होते हुए जजगी जंगल पहुंचे. इस दौरान बस्ती जाने से पहले हाथियों ने जजगी केदमा मार्ग पर तीन से चार बार मुख्य सड़क पर आ गए. जजगी केदमा मार्ग को 2 घंटे के लिए बंद किया गया.

हाथियों के सड़क पर दिन में ही निकलने की सूचना पर सैकड़ो लोग चाहे वह शहर के हों या गांव के सभी लोग हाथियों को देखने दौड़ पड़े. वन अमले की चेतावनी को दरकिनार कर अपनी जान को जोखिम में डाल हाथियों के बिलकुल नजदीक जाकर फोटो और वीडियो बनाने लगे.

गजराज वाहन के माध्यम से तथा मैदानी वन अमला द्वारा लोगों को काफी मशक्कत के बाद हाथियों से दूर भेजा जा सका. हाथियों का दल अभी भी जजगी कक्ष क्रमांक 2027 में धान की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है.

वन अमला की टीम रेंजर गजेंद्र दोहरे के मार्गदर्शन में डिप्टी रेंजर रमेश सिंह, वन पाल चंद्रभान सिंह, परमेश्वर सिंह, वन रक्षक संतोष, राजेश, आरमों, धनेश्वर, प्रवीण शर्मा, रेलुस खेस सुरक्षा श्रमिक कृष्णा सक्रिय है.

11 हाथियों का दल NH 130 पर पहुंचा. सुरक्षा की दृष्टि से वन अमला ने साढ़े सात बजे लगभग 20 मिनट के लिए जजगा मंदिर के समीप NH को दोनों ओर से बंद किया गया था.  हाथियों के सुरक्षित NH पार करने के बाद लगभग 8 बजे रात को चालू किया गया आवागमन.

उदयपुर से क्रांति कुमार रावत की रिपोर्ट

क्लिक करें देखें: वीडियो और फोटो से पूरी कहानी

https://youtu.be/S_9SLJ1B4ZU

Leave A Reply

Your email address will not be published.