छत्तीसगढ़ के सरगुजा में दिल्ली की युवती की लाश , हत्या की आशंका

छत्तीसगढ़ के  सरगुजा  के अंबिकापुर जिला मुख्यालय के गांधीनगर थाना इलाके में  दिल्ली निवासी 34 बरस की एक युवती की लाश बरामद की है |

0 91
Wp Channel Join Now

अम्बिकापुर| छत्तीसगढ़ के  सरगुजा  के अंबिकापुर जिला मुख्यालय के गांधीनगर थाना इलाके में  दिल्ली निवासी 34 बरस की एक युवती की लाश बरामद की है | साड़ी में बंधे लाश को देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी | पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है, जाँच जारी है |

पुलिस के मुताबिक लाश करीब 4 दिन पुरानी है | लाश के पास से एक आधार कार्ड भी मिला है। जिससे युवती की पहचान दिल्ली निवासी के रूप में हुई है।

  पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर सूचना मिली थी कि शहर के पीजी कॉलेज के पास कोई लाश पड़ी हुई है। आस-पास काफी बदबू फैल गई थी। जिसके चलते आस-पास से गुजरने वाले लोगों को वहां पर लाश होने का पता चला था। युवती की लाश झाड़ियों में साड़ी में बंधी हुई पड़ी थी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक  टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

 

मौके पर मिले आधार कार्ड में युवती का नाम संतोषी लिखा हुआ है।   युवती दिल्ली के शकूरपुर उत्तर पश्चिम इलाके की रहने वाली है।

पुलिस के मुताबिक  युवती के लाश में चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस हत्या की आशंका जताते पड़ताल में जुटी हुई है |

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.