बैकुंठपुर के पटना में सीएम ने की कई घोषणाएँ

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात का कारवां आज बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पटना पहुंचा.अपने प्रवास में उन्होंने कई घोषणाएँ की.  

0 54

- Advertisement -

रायपुर|  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात का कारवां आज बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पटना पहुंचा। मुख्यमंत्री का वहां लोगों ने ध्वज और सूत की माला के साथ आत्मीय स्वागत किया. आंगनबाड़ी केंद्र करजी के नन्हें-मुन्ने बच्चों और ग्रामीणों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया. नौनिहालों ने ‘हम बच्चो से करते प्यार हमारे कका शानदार’ गीत गाकर सुनाया. मुख्यमंत्री ने नन्ही माही ध्रुव से हाथ मिलाया और दुलार किया. अपने प्रवास में उन्होंने कई घोषणाएँ की.

मुख्यमंत्री ने बैकुंठपुर क्षेत्रवासियों को कई सौगातें भी दीं। भेंट-मुलाकात में उन्होंने पटना ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा देने, वहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शिवपुर चर्चा में भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और 20 बिस्तरों का नया अस्पताल खोलने की घोषणा की। उन्होंने बैकुंठपुर में औद्योगिक क्षेत्र तथा शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में जूलॉजी, बॉटनी, कॉमर्स, अर्थशास्त्र व हिंदी की पोस्ट-ग्रेजुएट कक्षाएं शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने ग्राम पंचायत बुढ़ार में नवीन विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना तथा बैकुंठपुर के रेशम परियोजना केंद्र बड़गांव एवं उरूमदुगा में विद्युतीकरण की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री बोट राइड कर झुमका जलाशय के बीचों बीच झुमका आईलैंड पर पहुंचे. आइलैंड पर ‘आई लव कोरिया’ के लोगो का उद्घाटन किया.  झुमका आइलैंड  से मुख्यमंत्री ने कोरिया टूरिज्म की वेबसाइट को लांच किया. मुख्यमंत्री ने झुमका आइलैंड में बने मचान से जेटस्की राइडर्स द्वारा वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक करतबों के प्रदर्शन का आनंद लिया .

ग्राम पंचायत पटना को मिला नगर पंचायत का दर्जा।

पटना और शिवपुर चर्चा में खुलेंगे आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय।
(मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि आपने एक मांगा हम दो आत्मानंद स्कूल खोल रहे हैं)

- Advertisement -

पटना में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोली जाएगी।

ग्राम पंचायत बुढ़ार में नवीन विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना की जाएगी।

बैकुंठपुर में औद्योगिक क्षेत्र की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

शिवपुर चर्चा में 20 बिस्तर नवीन अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।

बैकुंठपुर के रेशम परियोजना केंद्र बड़गांव एवं उरूमदुगा में विद्युतीकरण किया जाएगा।

शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर में जुलॉजी, बॉटनी, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, हिंदी की पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाएं शुरू की जाएगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.