छ.ग.प्रदेश स्वा.कर्मचारी संघ 4 जुलाई सेअनिश्चितकालीन आंदोलन पर
छ.ग.प्रदेश स्वा.कर्मचारी संघ वेतन विसंगति को सहित अन्य मांगों को लेकर 04 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगा.
उदयपुर| छ.ग.प्रदेश स्वा.कर्मचारी संघ वेतन विसंगति को सहित अन्य मांगों को लेकर 04 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगा.
छ.ग.प्रदेश स्वा.कर्मचारी संघ के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर के सभा कक्ष में शनिवार को छ.ग. प्रदेश स्वा. कर्मचारी संघ के प्रांतीय पदाधिकारी, संभागीय पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं उदयपुर ब्लाक के नियमित एवं संविदा पदाधिकारी एवं कर्मचारीयों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों ने अपने वेतन विसंगति सहित अन्य लंबित मांगों के समर्थन में आगामी 04 जुलाई से होने वाली अनिश्चित कालीन महा आंदोलन को पूर्ण रूप से सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने की बात कही है.
इस हेतु रणनीति बनाई गई और रूप रेखा तैयार किया गया है . सभी कर्मचारियों ने पदाधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी गई . महाआंदोलन को सफल बनाने हेतु पूरा सहयोग व सहभागिता हेतु विश्वास दिलाया गया कि आने वाले अनिश्चितकालीन आंदोलन को महा आंदोलन के रूप में सफल बनाने हेतु हम सभी कृतसंकल्पित है.
देखें वीडियो
बैठक में मुख्य रूप से अनिल पण्डिय प्रदेश महामंत्री, तुफान अली- वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष, जाकिर अली उप प्रांताध्यक्ष, धनेश सिंह जिला-अध्यक्ष, बालेश्वर यादव ब्लाक- अध्यक्ष, दुर्गेश, त्रिपाठी, महेश सोनी, रामदीन यादव, ठाकुर सिंह, अशोक पुरकैत, गोमती सिंह, भानेश, श्रवण, सुनीला पटेल उषा सिंह, सुषमा गुप्ता, सहित पूरे संविदा, एन.एच.एम.एवं नियमित कर्मचारी उपस्थित थे.