सरस्वती साइकिल योजना के तहत 61 छात्राओं को साइकिल वितरित

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में कक्षा नौवीं की 61 छात्राओं को सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल का वितरण किया गया है

0 196

उदयपुर| शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में कक्षा नौवीं की 61 छात्राओं को सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल का वितरण किया गया है |साईकिल प्राप्त होने की खुशी इनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.  पैदल आने वाली छात्राओं को स्कूल आने में सुविधा होगी।
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत बुधवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में अध्ययनरत 61 छात्राओ को विद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन कर साइकिल वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत झिरमिट्टी की सरपंच मरियम एक्का, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की सदस्य और विधायक प्रतिनिधि विभा सिंह, अशोक बारी, घासी राम राजवाड़े, ठाकुर प्रजापति, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विमला नाग, धनेश्वर राम, सहित विद्यालय के शिक्षकगण और छात्राएं उपस्थित रहे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभा सिंह ने छात्राओ को साइकिल मिलने की बधाई देते हुए समय पर विद्यालय आने, मन लगाकर पढ़ाई करने आगामी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही गई है।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ओम प्रकाश गुप्ता एवं शिक्षक अभिषेक सिंघल द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.