ठोकर से बस में जा घुसी आटो , 3 की मौके पर मौत

सरगुजा संभाग के मनेंद्रगढ़ बैकुंठपुर हाईवे  43 में बैकुन्ठपुर के करीब बीती रात बस और आटो टक्कर में  3 की मौत मौके पर हो गई |  एक को गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा  गया है।

0 83
Wp Channel Join Now

मनेंद्रगढ़| सरगुजा संभाग के मनेंद्रगढ़ बैकुंठपुर हाईवे  43 में बैकुन्ठपुर के करीब बीती रात बस और ऑटो टक्कर में  3 की मौत मौके पर हो गई |  एक को गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा  गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती मंगलवार रात मनेंद्रगढ़ से रांची  जा रही  राजहंस बस  सीजी 14 ए 3191 ने   चरचा थाने के करीब  फूलपुर में  सामने से आ रही ऑटो को  ठोकर मार दी |

pics whatsApp

टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो बस के भीतर जा फंसी और ऑटो में सवार  3 की मौत मौके पर ही हो गई ।जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया |

सुचना पर पहुंची  चरचा पुलिस  एवं यातायात विभाग ने तीनों मृतक एवं एक घायल को   जिला अस्पताल बैकुन्ठपुर भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने तीन को तत्काल मृत घोषित कर दिया | एक की हालत    गंभीर   होने के कारण अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

बताया जाता है कि ऑटो चालक एवं सवार सभी शिवपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो अपने किसी निजी काम से फूलपुर जा रहे थे। मृतको की पहचान  कपिल देव सिह  , दिनेश राजवाडे   व राज कुमार सिंह   के  रूप में की गई है | पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद से बस चालक-परिचालक  फरार है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.