शासकीय हाईस्कूल सलका में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ

शासकीय हाईस्कूल सलका उदयपुर में अटल  टिंकरिंग लैब का उद्घाटन जनपद अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह के हाथों हुआ|

- Advertisement -

उदयपुर|  शासकीय हाईस्कूल सलका उदयपुर में अटल  टिंकरिंग लैब का उद्घाटन जनपद अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह के हाथों हुआ|   उद्घाटन  समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह|  अध्यक्षता शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम नारायण ने की |

विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच राम सिंह, राज्य आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, एसएमटीसी सदस्य एवं पंच अमर दास , मुन्ना राम ,हीरो राजवाड़े ,ग्राम उपसरपंच महिपाल सिंह, के साथ-साथ विकासखंड शिक्षा कार्यालय से स्वयं विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव तिवारी जी ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी हेम प्रकाश साहू जी, बीआरसी बलवीर गिरी जी ,के साथ कस्तूरबा आवासीय विद्यालय अधिक्षिका के साथ शिक्षिका श्रीमती प्रीति पांडे एवं आस-पास के विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे |

अटल टिंकरिंग लैब में प्रवेश के पश्चात सभी अतिथियों ने तकनीकी सहायक देवांगन एवं इन्फो रोबोटिक ऑटोमेशन फर्म की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे अक्षय जायसवाल के माध्यम से अटल टिंकरिंग लैब के बारे में जाना | वहां पर प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरणों का प्रयोग किस प्रकार से किया जा सकता है|

मुख्य अतिथि श्रीमती भोजवंती सिंह ने विभिन्न सामग्रियों को देखते हुए उसको जोड़ कर एक नए प्रकार से प्रयोग कर उसे परियोजना कार्य के रूप में प्रदर्शित करने पर बच्चों को बधाई दी| तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की |

उद्घाटन  समारोह में सलका के सरपंच  राम सिंह  ने  अटल टिंकरिंग लैब के बारे में बताते हुए कहा कि इसकी सहायता से बच्चे इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रयोजना कार्य के साथ-साथ अनुशासन एवं समूह में कार्य करना सीखेंगे|

 

विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव तिवारी ने विद्यालय स्तर पर एक अच्छा पहल बताया इसकी सहायता से छात्र-छात्राएं वर्तमान परिवेश के अनुसार नई चीजों को सीख सकते हैं तथा अपने आसपास इन चीजों को प्रयोग में भी ला सकते हैं|

विद्यालय के कार्य की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए  टिंकरिंग लैब का सदुपयोग करने के लिए विद्यार्थियों से आग्रह किया|

- Advertisement -

एकलव्य आवासीय विद्यालय के पालक की ओर से अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री बालमुकुंद टोप्पो  ने इसे बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर बताया।

आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने बच्चों को भविष्य में इस प्रकार के प्रोजेक्ट के महत्व को बताया तथा समूह में काम करने के साथ-साथ पढ़ाई करने के लिए भी प्रेरित किया।

कार्यक्रम अध्यक्ष राम नारायण ने बताया कि इस प्रकार के और विषयों के लिए भी इस  का उपयोग किया जाए तथा बच्चों को इसका अधिक से अधिक लाभ प्रदान किया जाए।

प्राचार्य बाल भगवान राम ने  विद्यालय में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब में कार्य करने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बहुत-बहुत बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की|

कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यालय के साला नायक दीपक कुमार, क्रीड़ा सचिव परमात्मा ,एवं चंद्रशेखर, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अंकित, रेणुलता, ललिता ,अनीता, अंजलि मेहता ,साजन ,सावन ने किया अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से हैंड सेनीटाइजर, होम ऑटोमेशन, स्मार्ट स्टिक ,स्मार्ट डस्टबिन इत्यादि प्रोजेक्ट बनाया गया| कार्यक्रम का  संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडे के द्वारा किया गया।

देखे video –

Leave A Reply

Your email address will not be published.