आकाशीय बिजली से मवेशी चराने गये बच्चे की मौत

उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर में मंगलवार की दोपहर  14 वर्षीय विक्की पिता लंगड़ा बैगा की मौत  आकाशीय बिजली (गाज) से  मौत हो गई. वह मवेशी चराने गया था.  

0 27
Wp Channel Join Now

उदयपुर –  उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर में मंगलवार की दोपहर  14 वर्षीय विक्की पिता लंगड़ा बैगा की मौत  आकाशीय बिजली (गाज) से  मौत हो गई. वह मवेशी चराने गया था.

घटना मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे हुई जब विक्की मवेशियों को चराने गया हुआ था.वह ग्राम घाटबर्रा के मुड़ाचंवर में एक पेड़ के नीचे खड़ा था, तभी अचानक बिजली गाज गिरी और उसके चपेट में आकर जान चली गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. उनके परिजनों ने बताया कि विक्की मवेशी चराने जाने के लिए निकला था.

इस घटना ने एक बार फिर से बिजली गाज के खतरों को उजागर किया है. लोगों को बारिश के मौसम में सावधानी बरतने और बिजली गाज से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.