उदयपुर : 8 जुआरी गिरफ्तार,करीब 1लाख नगदी जब्त, पुलिस की कार्रवाई

उदयपुर थाना इलाके के ग्राम झिरमीटी में 8 जुआरियों से करीब 1 लाख नगदी जब्त कर गिरफ्तार किया गया है |

0 75
WhatsApp Group Join Now

उदयपुर| उदयपुर थाना इलाके के ग्राम झिरमीटी में 8 जुआरियों से करीब 1 लाख नगदी जब्त कर गिरफ्तार किया गया है |

मिली जानकारी के मुताबिक उदयपुर थाना इलाके के ग्राम झिरमीटी में शुक्रवार देर रात थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे के नेतृत्व में दबिश दी गई | यहाँ ताश कटपत्ती जुआ खेलने की सूचना मिली थी |

देखें वीडियो:

पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर  कटपत्ती खेलते  इन 8 जुआरियों को  52 पत्ती ताश एवं 96300 रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। सभी के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जुआरियों से दो मोटर साईकिल भी जब्त किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.