आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत

आकाशीय बिजली (गाज) गिरने  से उदयपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग ग्रामों में 24 घंटे के भीतर दो लोगों की मौत हो गई.

0 42
Wp Channel Join Now

उदयपुर|  आकाशीय बिजली (गाज) गिरने  से उदयपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग ग्रामों में 24 घंटे के भीतर दो लोगों की मौत हो गई.

उदयपुर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 5 जुलाई की शाम को धरमजीत पिता लालजीत उम्र 27 साल ग्राम तोलगा का अपने घर से 1 किलोमीटर दूर गज मड़वा टोंगरी जंगल में मक्का लगाने के लिए छोटे झाड़ियों की सफाई कर रहा इसी दौरान सायं 5 बजे करीब आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

दूसरी घटना ग्राम केशगवा का है जहां गंवटू राम पिता सुखराम प्रजापति उम्र 60 साल घर के पास खड़ा था. इसी दौरान दोपहर 1 बजे बिजली गाज मारने से उक्त वृद्ध की अस्पताल मे मौत हो गई.

घटना की सूचना पर दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनो को 6 जुलाई को सौंप दिया गया. पूरी कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह आरक्षक विमल सिंह, जयदीप सक्रिय रहे.

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.