कोरिया जिला अस्पताल के एसएनसीयू में नवजात के जलने की खबर बेबुनियाद: अधीक्षक

कोरिया जिला अस्पताल ने सोशल मीडिया में वायरल उस खबर को पूर्णतः गलत एवं बेबुनियाद बताया है जिसमें शिशु वार्ड में भर्ती नवजात की सिंकाई लैम्प से जलकर मौत हुई है |

0 94

- Advertisement -

बैकुण्ठपुर | कोरिया जिला अस्पताल ने सोशल मीडिया में वायरल उस खबर को पूर्णतः गलत एवं बेबुनियाद बताया है जिसमें शिशु वार्ड में भर्ती नवजात की सिंकाई लैम्प से जलकर मौत हुई है |

मुख्य सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर के एसएनसीयू में नवजात के जलने की खबर को पूर्णतः गलत एवं बेबुनियाद बताया है।

- Advertisement -

उन्होंने खबर का खंडन करते हुए बताया कि बेबी ऑफ राजकुमारी नेताम को प्रसव दिनांक 14 जनवरी 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनसुख में हुआ। प्रसव 32 सप्ताह (प्री. टर्म) समय से पूर्व हुआ नवजात शिशु का वजन 1.4 किलोग्राम था। बच्चे का प्रसव मुँह के तरह से होने के कारण चेहरे में सूजन और चोट का निशान थे, जो प्रसव मुँह के तरह से होने के कारण आ जाते हैं, यह एक-दो दिन तक रहते हैं।

उन्होंने बताया कि कोरिया जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू के जिस वार्मर तथा फोटोथेरपी मशीन पर बेबी ऑफ राजकुमारी नेताम को रखा गया था, वह सही तरीके से कार्य कर रहे हैं। उसी वार्मर तथा फोटोथेरपी मशीन पर अन्य नवजात शिशुओं का उपचार एसएनसीयू में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.